पन्ना 25 जनवरी 18/गत दिवस एक दैनिक अखबार में ’स्कूल है या जंगल’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमें पवई के ग्राम सिमरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के चारो ओर गाजर घास नजर आने एवं साफ-सफाई न होने की बात कही गयी थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि खबर के संबंध में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पवई से मौके पर पहुंचकर जांच कराई गयी। जांच में शाला परिसर में किसी प्रकार से कोई भी घास नही पायी गयी। शाला भवन में साफ सफाई पायी गयी। साथ ही शाला में सभी गतिविधि नियमानुसार पायी गयी है।
समाचार क्रमांक 230-230
Comments
Post a Comment