विक्रेता पद से पृथक विक्रेता श्री यादव पर प्राथमिकी दर्ज
पन्ना 25 जनवरी 18/जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार कु. अंशिका यादव विक्रेता प्रा.कृ.सा.स. समिति मडला तथा पुष्पेन्द्र सिंह यादव विक्रेता प्रा.कृ.सा.स. समिति बगोहा के विक्रेताओं को पद से पृथक किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा एएवाई कार्डधारियों को मिट्टी का तेल 5 लीटर के स्थान पर 2 लीटर का वितरण किया गया है।
उन्हांेने बताया कि विक्रेता उचित मूल्य दुकान बलगहा महेश यादव द्वारा 5.31 लाख रूपये की खाद्यान्न की काला बाजारी किए जाने पर उसके विरूद्ध 25 जनवरी 2018 को थाना अमानगंज में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
समाचार क्रमांक 231-231
उन्हांेने बताया कि विक्रेता उचित मूल्य दुकान बलगहा महेश यादव द्वारा 5.31 लाख रूपये की खाद्यान्न की काला बाजारी किए जाने पर उसके विरूद्ध 25 जनवरी 2018 को थाना अमानगंज में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
समाचार क्रमांक 231-231
Comments
Post a Comment