मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता
पन्ना 25 जनवरी 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया कि ग्राम बरतला तहसील सिमरिया निवासी श्री सूर्यभान सिंह को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह राशि श्री सिंह के उपचार के लिए चिरायु मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल भैंसखेडी भोपाल को जारी की गयी है।
समाचार क्रमांक 218-218
समाचार क्रमांक 218-218
Comments
Post a Comment