सौभाग्य योजना से रोषन हुये जिले के 32 हजार से भी ज्यादा घर

पन्ना 13 सितंबर 18/प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना “सौभाग्य योजना“ में पन्ना जिले के 32 हजार 375 घरों में रोषनी पहुंचाने का काम सम्पन्न हो गया है। इनमें से कई मजरे/टोले और घर ऐसे थे जो आजादी के इतने सालों बाद भी अंधेरे में जीवन बिता रहे थे। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि पन्ना जिले को पूर्व में 31 अक्टूबर तक पूर्ण विद्युतीकृत किया जाना था, लेकिन युध्द स्तर पर प्रयास करते हुये समस्त 395 ग्राम पंचायतों के 942 आबाद ग्रामों में सभी मजरों/टोलों में विद्युतीकरण का शत-प्रतिषत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।समाचार क्रमांक 170-2858
Comments
Post a Comment