मनाया गया मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस ’’अन्न का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पन्ना 13 सितंबर 18/मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के स्थापना दिवस 13 सितंबर 2018 के अवसर पर ’’अन्न का अधिकार-मानव अधिकार’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल कुशवाहा नगरपालिका अध्यक्ष पन्ना की मौजूदगी मंे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी जिला प्रमुखों ने अन्न का अधिकार-मानव अधिकार विषय पर अपने विचार रखें तथा सभी ने सामूहिक रूप से अन्न का दुरूपयोग रोकने का संकल्प लिया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार द्वारा कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि आज यदि इस विषय पर चर्चा करने की आवश्यकता पड रही है तो इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं। सबको अन्न का अधिकार मिल सके इसके लिए हम सबको ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना होगा और आज से ही संकल्प लेना होगा कि न हम स्वयं अन्न का दुरूपयोग करेंगे न होने देंगे। हम स्वयं चिंतन करें और अपने घर परिवार, अपने शहर और अपने जिले के सभी लोगों तक यह संदेश पहुंचाए। समाज में चेतना फैलने से ही इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा। इसी तरह कार्यक्रम में अन्य जिला अधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए अन्न का उत्पादन बढाने, जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण, विभिन्न आयोजनों में होने वाले भोजन और खाद्यान्न के दुरूपयोग को रोकने, खाद्यान्न का समान वितरण करने तथा खाद्य सामग्री पाॅलीथिन में भरकर बाहर न फेकने पर चर्चा करते हुए अन्न का अधिकार मानव अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके इस गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री भरत राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 187-2875


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति