आबकारी विभाग ने दविश देकर 20 किलो महुॅआ लाहन एवं 22 पाॅच देशी मदिरा प्लेन की जप्त

उन्होंने बताया कि आरोपी सुमेर सिंह पिता विजय सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम धनोखर थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के मकान में तलाशी के दौरान 20 किलो महुॅआ लाहन बरामद होने से विधिवत जप्त कर मौके पर नष्टीकरण कराया गया। आरोपी कुंवरमन रैकवार पिता विश्राम रैकवार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम नन्ही बघवार थाना रैपुरा जिला पन्ना के मकान में तलाशी के दौरान 22 पाॅव देशी मदिरा प्लेन के बरामद होने से विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
समाचार क्रमांक 176-2864
Comments
Post a Comment