कमिश्नर सागर श्री दुबे आज आऐंगे पन्ना
पन्ना 13 सितंबर 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमिश्नर सागर संभाग सागर श्री मनोहर दुबे का माह सितंबर 2018 का प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार कमिश्नर श्री दुबे 14 सितंबर 2018 को प्रातः 9 बजे सागर से पन्ना हेतु प्रस्थान करेंगे। पन्ना में दोपहर 12.30 बजे से पन्ना टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण हेतु रोल प्रेक्षक की द्वितीय चरण की जांच एवं शाम 6 बजे पन्ना से छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार क्रमांक 183-2871
समाचार क्रमांक 183-2871
Comments
Post a Comment