श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 से चयनित छात्र-छात्राओं से 15 एवं 16 सितंबर को उपस्थिति रहने की अपील
पन्ना 13 सितंबर 18/श्रम पदाधिकारी पन्ना ने बताया कि सचिव भसंकम भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार श्रमोदय विद्यालय भोपाल का प्रारंभ 17 सितंबर 2018 से होने जा रहा है। जिसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में चयनित छात्र-छात्राओं का 15 एवं 16 सितंबर को भोपाल में उपस्थित होना अनिवार्य है। उन्होंने जिले से चयनित छात्र-छात्राओं से दिनांक 15 एवं 16 सितंबर 2018 को श्रमोदय विद्यालय भोपाल में उपस्थित रहने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 182-2870
समाचार क्रमांक 182-2870
Comments
Post a Comment