प्रधानमंत्री मातृ वंदना ने दूर की सुमित्रा की चिंता

पन्ना 13 सितंबर 18/पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम महेबा में निवास करने वाले श्री बलीराम बंशकार का विवाह 2015 में सुमित्रा बंशकार से हुआ। बलीराम खेतीहर मजदूर हैं जिनके पास स्वयं की खेती नही है। दिहाडी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे बलीराम के साथ सुमित्रा भी विवाह के बाद हांथ बटाने लगी। इसी बीच सुमित्रा और उसके परिवार को परिवार में शिशु के आने की बात पता चली। इस खबर से एक ओर जहां उनका परिवार खुशियां मना रहा था वहीं गर्भवती सुमित्रा और उसके पति के चेहरे पर चिंता की लकीरे भी दिख रही थी कि आने वाले शिशु की प्रारंभिक देखभाल और सुमित्रा के खानपान के लिए आवश्यक रूपयों की व्यवस्था कैसे करेंगे।

    इस चिंता से सुमित्रा का वजन गिरने लगा साथ ही खून की कमी होने लगी। एक दिन ग्राम की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता दुबे ने गृहभेंट के दौरान सुमित्रा से मिलने पहुंची। उसने पाया कि सुमित्रा पहले से बहुत कमजोर हो गयी है और परेशान भी लग रही है। पूछने पर सुमित्रा ने गर्भवती होना एवं घर मंे रूपये का अभाव होना बताया। सुमित्रा बताती हैं कि मेरी  परेशानी सुनकर आंगनवाडी दीदी ने पहले तो मेरा पंजीयन आंगनवाडी में किया और उसके बाद मुझे और मेरे पति को शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जब सुमित्रा को पता चला कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की मदद से खेतों में काम करें बिना भी वह स्वयं की एवं शिशु की देखभाल के लिए आवश्यक राशि शासन से प्राप्त कर सकती है तो उसे उम्मीद की एक किरण दिखी। उसकी सारी चिंता जैसे छू-मंतर हो गयी।

    आंगनवाडी केन्द्र में पंजीकरण हो जाने से सुमित्रा को पहले एक हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। अब आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा द्वारा की गयी प्रथम (16 फरवरी 2017) एवं द्वितीय एएनसी (21 मार्च 2017) जांच के दौरान सुमित्रा का स्वास्थ्य सुधरता देख सभी खुश थे। इस समय उसे 2 हजार रूपये प्राप्त हुए। सुमित्रा ने 25 जुलाई 2017 को 3 किलो ग्राम के स्वस्थ शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में जन्म दिया। शिशु के सभी टीके पूर्ण हो चुके है और उसे 2 हजार रूपये की शेष राशि भी प्राप्त हो चुकी है। सुमित्रा का शिशु अब एक वर्ष पूर्ण कर चुका है और पूरी तरह स्वस्थ है। सुमित्रा शासन द्वारा गरीब जरूरतमंद परिवार के लोगों के लिए चलाई जा रही इस सकारात्मक योजना की सराहना करती नही थकती। अब सुमित्रा इस योजना की जानकारी गांव के अन्य लोगों से साझा कर रही और नव गर्भवती महिलाओं को इस योजना से लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
समाचार क्रमांक 185-2873

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति