अध्यापक संवर्ग 15 सितम्बर तक करवायें आॅनलाइन पंजीयन
पन्ना 13 सितंबर 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित-जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम-2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति के संबंध में निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया में आॅनलाइन शिक्षक प्र¨फाइल पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। अभी तक अध्यापक संवर्ग के लगभग 25 हजार 735 शिक्षक¨ं द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। शेष अध्यापक संवर्ग क¨ समझाइश दी गई है कि वह 15 सितम्बर तक अपना प्र¨फाइल पंजीकरण करवायें।
समाचार क्रमांक 186-2874
समाचार क्रमांक 186-2874
Comments
Post a Comment