भृत्य दो दिवस अवैतनिक

पन्ना 13 सितंबर 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 7 सितंबर 2018 को शा. उमावि टिकरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मंगल प्रसाद यादव भृत्य 06 से 07 सितंबर 2018 तक संस्था से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति अवधि के संबंध में संस्था में संबंधीजन का कोई अवकाश आवेदन अथवा सूचना नही पायी गयी। संबंधीजन बगैर किसी सूचना के अवैधानिक रूप से अनुपस्थित रहे हैं। इनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है।

    उन्होंने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अन्तर्गत श्री यादव की अनुपस्थित अवधि (कुल 02 दिवस) को अवैतनिक करते हुए डाइज नाॅन कर दिया है। संबंधित संकुल प्राचार्य उक्ताशय की प्रविष्टि संबंधित के सेवा अभिलेख में दर्ज कर पालन प्रतिवेदन इस कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराएं।
समाचार क्रमांक 179-2867

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति