
पन्ना 13 सितंबर 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि श्री प्रेमचन्द्र गौड निवासी नई बस्ती हरदुआ कैम्प बिल्हा जिला पन्ना को उपचार के लिए 20 हजार रूपये की सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 175-2863
Comments
Post a Comment