स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 महेबा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम से हुई अभियान की शुरूआत

 पन्ना 19 सितंबर 18/पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितंबर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक चलाया जाना है। जिसका जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम गत दिवस जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत महेबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव द्वारा की गयी। अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा सभी उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी तथा स्वच्छता को जीवनशैली का अनिवार्य हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम में हरदा जिले से आए एवं पन्ना जिले के प्रेरकों को तीन-तीन हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। जिसके बाद उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों, क्षेत्रवासियों के साथ प्रेरकों एवं स्वैच्छाग्राहियों ने साथ मिलकर हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर महेबा की सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया।

    स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने कहा कि शासन द्वारा खुले में शौच से मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा अभियान बहुत ही सराहनीय है। कई बीमारियां केवल खुले में शौच के कारण फैलती हैं। निश्चित तौर पर अगर हम खुले में शौच से मुक्त रहेंगे तो वातावरण में स्वच्छता रहेगी और हम स्वस्थ रहेंगे। स्वस्थ शरीर से ही व्यक्ति का विकास एवं उन्नति संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रविराज सिंह यादव ने कहा कि हमारा समाज स्वस्थ तभी बन सकता है जब हम खुले में शौच से मुक्त हों। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबको एक राय होकर स्वच्छता की ओर कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिलेवासियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में किए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगे भी सभी से सहयोग की अपेक्षा की।

प्रेरक हुए सम्मानित

    स्वच्छता ही सेवा अभियान 2018 के शुभारंभ अवसर पर स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पन्ना जिले के एवं हरदा जिले से आए प्रेरकों को राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शाहनगर जनपद से श्री जीतेन्द्र दुबे, श्री वीरेन्द्र गोस्वामी, श्री अमर सिंह, रमा लोधी, गुनौर जनपद से नन्दनी दुबे, विनय नामदेव, रणधीर यादव, भोपार सिंह सहित पन्ना, अजयगढ, पवई के तथा हरदा से आए प्रेरकों को 3-3 हजार रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए गए। इस अवसर पर एसडीएम गुनौर श्री शिकल चन्द्र परस्ते, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती जयंती अहिरवार, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री संजय सिंह, तहसीलदार गुनौर श्री लाखन सिंह चैधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, प्रेरक, स्वैच्छाग्राही, विद्यार्थीगण एवं आमजन मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 255-2943


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति