
पन्ना 19 सितंबर 18/दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु प्रणाली संवेदनीकरण तथा प्रशिक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 20 सितंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया कि इस कार्यशाला में जिला स्तर पर किए गए नवाचार/भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जावेगी। इसके लिए उन्होंने श्री अशोक कुमार चतुर्वेदी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग एवं श्री सुरेन्द्र सिंह साईकोलाजिस्ट कार्यालय सामाजिक न्याय विभाग पन्ना को जिले में की गयी कार्यवाहियों पर आधारित जानकारी की पीपीटी तथा दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु की गयी गतिविधियों से संबंधित क्रियाकलापों के छायाचित्र/वीडियो साथ ले जाकर प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 251-2939
Comments
Post a Comment