माह सितंबर में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर
पन्ना 19 सितंबर 18/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह सितंबर में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में, प्रत्येक शनिवार को शाहनगर, अमानगंज एवं पवई में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि नसबंदी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबंदी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से मो.नं. 9617365185 पर देवें जिससे एलटीटी सर्जन की व्यवस्था की जा सके।
समाचार क्रमांक 249-2937
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को अजयगढ में, प्रत्येक बुधवार को देवेन्द्रनगर में, प्रत्येक गुरूवार को गुनौर में, प्रत्येक शनिवार को शाहनगर, अमानगंज एवं पवई में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि नसबंदी कैम्प आयोजित करने के एक दिन पूर्व अनुमानित नसबंदी केस कितने है उसकी जानकारी जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से मो.नं. 9617365185 पर देवें जिससे एलटीटी सर्जन की व्यवस्था की जा सके।
समाचार क्रमांक 249-2937
Comments
Post a Comment