मंत्री सुश्री महदेले आज करेंगी पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना का शिलान्यास

पन्ना 19 सितंबर 18/कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना श्री महेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 सितंबर 2018 को सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के करकमलों द्वारा पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम मंडी परिसर पहाडीखेडा मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम सांसद खजुराहो श्री नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष बु.ख.वि.प्रा. श्री महेन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना श्रीमती शोभा सिंह, उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह यादव, सदस्य जिला योजना समिति श्री सतानन्द गौतम, जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्र. 4 श्रीमती माया सिंह, जनपद सदस्य वार्ड क्र. 12 श्रीमती कस्तूरी बाई जडिया, अध्यक्ष को.आ.प्रे. श्री बृजेन्द्र गर्ग एवं सरपंच पहाडीखेडा श्री गुलजारी प्रजापति मौजूदगी में सम्पन्न होगा। उन्होंने सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारबन्धुओं तथा क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 257-2945







 




   
















Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति