हर जरूरतमंद को नैतिकता के साथ सुविधा मुहैया कराएं-कलेक्टर दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिले शव परिवहन के लिए वाहन शव वाहन हमेशा चालू हालत में रखे जाएं-कलेक्टर

उक्ताशय की प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार ये वाहन क्र एम.पी.35. बी.ए. 0263 बोलेरो वाहन स्वामी नीरज लखेरा निवासी अमानगंज तथा वाहन क्र एम.पी.35. एल.ए. 0369 छोटा हाथी वाहन स्वामी रवि कुशवाहा की मृत्यु पश्चात् पत्नी पूनम कुशवाहा के थे। वर्ष 2016-17 में अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर क्रमशः थाना अमानगंज एवं कोतवाली पन्ना तथा आबकारी अधिकारी पन्ना द्वारा जप्त कर प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये गये। इन दोनों प्रकरणों में राजसात के आदेश जारी होने के दिनांक से 30 दिवस की अवधि में आदेश के विरूद्व अपील राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत नही की गयी और न ही वरिष्ठ न्यायालय से कोई दस्तावेज प्राप्त हुए। प्रकरण में विधि सम्मत सम्पूर्ण कार्यवाही करने के उपरांत वाहन को कलेक्टर श्री खत्री ने जनहित के उपयोग के लिए वाहन क्र. एम.पी.35. बी.ए. 0263 बोलेरो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ एवं वाहन क्र एम.पी.35. एल.ए. 0369 छोटा हाथी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द शाहनगर को सौंप दिये हैं। अब इस क्षेत्रों के लोगों को शव वाहन की सुविधा मिलना प्रारंभ हो जायेगी ।
समाचार क्रमांक 242-2930
Comments
Post a Comment