हर जरूरतमंद को नैतिकता के साथ सुविधा मुहैया कराएं-कलेक्टर दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिले शव परिवहन के लिए वाहन शव वाहन हमेशा चालू हालत में रखे जाएं-कलेक्टर

पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये आबकारी अधिनियम के तहत अबैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर राजसात किये गये थे। इन दोनों चार पहिया वाहनों को शव परिवहन के लिए प्रदान किया गया है। यह वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अजयगढ एवं शाहनगर को दिये गये है। इन वाहनों की रोगी कल्याण समिति द्वारा मरम्मत कराई जाएगी। इन वाहनों को मृत शरीर परिवहन के लिए उपयोग किया जायेगा। वाहन सौंपते हुये कलेक्टर ने कहा कि इन्हें हमेशा चालू हालत में रखते हुये हर जरूरतमंद को नैतिकता के आधार पर मुहैया कराएं। जिससे किसी भी जरूरतमंद को अपने परिजन का शव ले जाने में परेशानी का सामना न करना पडें।

    उक्ताशय की प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार ये वाहन क्र एम.पी.35. बी.ए. 0263 बोलेरो वाहन स्वामी नीरज लखेरा निवासी अमानगंज तथा वाहन क्र एम.पी.35. एल.ए. 0369 छोटा हाथी वाहन स्वामी रवि कुशवाहा की मृत्यु पश्चात् पत्नी पूनम कुशवाहा के थे। वर्ष 2016-17 में अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर क्रमशः थाना अमानगंज एवं कोतवाली पन्ना तथा आबकारी अधिकारी पन्ना द्वारा जप्त कर प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किये गये। इन दोनों प्रकरणों में राजसात के आदेश जारी होने के दिनांक से 30 दिवस की अवधि में आदेश के विरूद्व अपील राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत नही की गयी और न ही वरिष्ठ न्यायालय से कोई दस्तावेज प्राप्त हुए। प्रकरण में विधि सम्मत सम्पूर्ण कार्यवाही करने के उपरांत वाहन को कलेक्टर श्री खत्री ने जनहित के उपयोग के लिए वाहन क्र. एम.पी.35. बी.ए. 0263 बोलेरो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ एवं वाहन क्र एम.पी.35. एल.ए. 0369 छोटा हाथी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द शाहनगर को सौंप दिये हैं। अब इस क्षेत्रों के लोगों को शव वाहन की सुविधा मिलना प्रारंभ हो जायेगी ।
समाचार क्रमांक 242-2930

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति