कलेक्टर द्वारा पुराना पन्ना सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण छात्रावास की व्यवस्था के प्रति जताया असंतोष छात्रावासी बच्चों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराने के दिए सख्त निर्देश

पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा पुराना पन्ना स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास का शाम 7 बजे पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां जाकर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं, आवास, भोजन पेयजल, स्वास्थ्य प्रकाश, पठन-पाठन आदि की व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ भवन और परिसर का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने आवश्यक सुधार तुरंत कराये जाने के निर्देश दिये। 

    कलेक्टर श्री खत्री ने प्रत्येक कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमरों में पर्याप्त प्रकाश के लिए एलईडी एवं ट्यूब लाईट के साथ इन्वर्टर लगाने के निर्देश दिये। पेयजल के लिए स्थापित आरओ सुधारने तथा नल की टोटियों को बदल कर नयी लगाने के लिए कहा। सम्पूर्ण छात्रावास के साथ परिसर की साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। छात्रावास में बच्चों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के साथ उपलब्ध टीव्ही को तुरंत सुधारने के लिए कहा। छात्रावास में लगी खिडकियों की लगी जाली टूटी हुयी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये नयी जाली लगाने के निर्देश दिये । शौचालय की साफ-सफाई एवं दरवाजों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर की उपस्थिती में बच्चों द्वारा भोजन किया गया। भोजन के लिए बैठने में उपयोग की जाने वाली टाट-फट्टियों की खराब स्थिति देखते ही अच्छी साफ सुथरी फट्टियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। यहां भोजन बनाने के लिए गैस की व्यवस्था करने के लिए डीपीसी को जिम्मदारी सौपी गयी। भवन की मरम्मत का कार्य एक सप्ताह में पूरा कराने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के सहायक यंत्री को निर्देश दिए गए। उन्होंने छात्रावास संचालन करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगों को निर्देश दिये कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा नही होनी चाहिये। कभी भी शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाई की जायेगी।
समाचार क्रमांक 243-2931

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति