
पन्ना 19 सितंबर 18/जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम महेबा मंे उपस्थित जनसमुदाय और विद्यार्थियों को नवीन ईव्हीएम मशीन की जानकारी दी गयी। ईव्हीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रदर्शन कर जानकारी देते हुए तहसीलदार गुनौर लाखन चैधरी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव किसी भी देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपैट मतपत्र प्रणाली पुरानी मतपत्र प्रणाली की तुलना में अधिक सुविधाजनक एवं पारदर्शी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने और मतदान करने के बाद वीवीपैट में दिखने वाली पर्ची से उसकी पुष्टि जरूर करने की अपील की। इस दौरान महेबा की बुधिया, रनिया, सुनीता आदि सभी महिलाओं ने खुद मतदान कर मशीन की कार्यप्रणाली उत्साहपूर्वक देखी।
समाचार क्रमांक 256-2944
Comments
Post a Comment