दिव्यांग मतदाताआंे को सुविधा उपलब्ध कराने ए.सी.सी.ए.ई. कमेटी गठित
पन्ना 19 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने जिले में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के अवसर पर सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समस्त कार्यवाहियां सम्पादित/माॅनीटनिंग कराने हेतु ।ेेमउइसल ब्वदेजपजनमदबल स्मअमस डंदंहमउमदज ब्वउउपजजमम वित ।बबमेेपइसम म्समबजपवद (ए.सी.सी.ए.ई) कमेटी गठित की है। जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कमेटी में अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर, राजस्व अनुभाग अन्तर्गत स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य को सदस्य का दायित्व सौंपा है। कमेटी में समस्त समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी जिला पन्ना को सदस्य/सचिव का दायित्व सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 250-2938
समाचार क्रमांक 250-2938
Comments
Post a Comment