हीरा खदानों से जप्त मोटर साइकिलें होंगी राजसात
पन्ना 17 जुलाई 18/तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि हल्का पटवारी 33 सिरस्वाहा, राजस्व निरीक्षक बृजपुर, होमगार्ड कमाण्डेन्ट, नायब तहसीलदार (परिवीक्षाधीन) एवं उनके द्वारा 10 मई 2018 को सिरस्वाहा बांध में अवैध रूप से लगाई गयी हीरा खदानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बांध की पार पर मोटर साइकिले खडी पायी गयी तथा अन्दर खुदाई करते व्यक्ति दिखाई दिए जो निरीक्षक अमले को देखकर पहाड पार कर जंगल की ओर भाग गए। मौके पर चार मोटर साईकिले पायी गयी। स्थल पर मिली 4 मोटर साइकिले हीरा खदान खोदने वालों की होना बताई गयी। मोटर साइकिल पैसन प्रो.-एमपी. 35 एमई 2988, महिन्द्रा सेंडो एमपी. 35 एमबी 1303, पैसन एमपी. 35 एमए 7186 एवं बजाज सीटी 100 बी (नम्बर नही) जिन्हें जप्त कर थाना बृजपुर की सुपुर्दगी में दी गयी। तहसीलदार पन्ना द्वारा जप्त चारों मोटर साइकिलों को राजसात किए जाने हेतु न्यायालय कलेक्टर जिला पन्ना में प्रतिवेदित किया गया।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शासन हित में अनावेदकों को अवैध हीरा खदान खोदने का दोषी मानते हुए मौके पर निरीक्षण के दौरान जप्तशुदा चारों मोटरसाइकिलें पैसन प्रो.-एमपी. 35 एमई 2988, महिन्द्रा सेंडो एमपी. 35 एमबी 1303, पैसन एमपी. 35 एमए 7186 एवं बजाज सीटी 100 बी (नम्बर नही) को राजसात किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हीरा अधिकारी पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना को निर्देशित किया है कि जप्त की गयी मोटरसाइकिलों को राज्य सरकार द्वारा विहित पारदर्शी नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 207-2141
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शासन हित में अनावेदकों को अवैध हीरा खदान खोदने का दोषी मानते हुए मौके पर निरीक्षण के दौरान जप्तशुदा चारों मोटरसाइकिलें पैसन प्रो.-एमपी. 35 एमई 2988, महिन्द्रा सेंडो एमपी. 35 एमबी 1303, पैसन एमपी. 35 एमए 7186 एवं बजाज सीटी 100 बी (नम्बर नही) को राजसात किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने हीरा अधिकारी पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना को निर्देशित किया है कि जप्त की गयी मोटरसाइकिलों को राज्य सरकार द्वारा विहित पारदर्शी नीलामी/निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 207-2141
Comments
Post a Comment