वार्ड क्रमांक 15 आंगनवाडी में बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम
पन्ना 17 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा पन्ना ने बताया कि 16 जुलाई को रोषनी षिवहरे राष्ट्रीय स्वंय सेवक कार्यकर्ता द्वारा वार्ड क्रमाक 15 आंगनवाडी में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के संबधं में जानकरी दी गई। बच्चों को यह संदेष दिया गया कि षौच करने के बाद अपने हाथ साबुन तथा डिटोल से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए तथा खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। वार्ड क्रमांक 15 की आंगनवाडी कार्यकर्ता षहनाज बैगम ने छात्र-छात्राओं को जिला स्तर की अनेक योजनाओं के बारे में बताया गया जैसे बेटी बचाओं बेटी पढाओं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण आहार, टीकाकरण आदि की जानकारी दी। सुधा षिवहरे कार्यक्रम आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
समाचार क्रमांक 205-2139
समाचार क्रमांक 205-2139
Comments
Post a Comment