रावे छात्रों द्वारा स्वच्छता गतिविधियां

पन्ना 17 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में डाॅ0 बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने विगत दिवस टीकमगढ से आए कृषि स्नातक रावे (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव) छात्रों के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। छात्रों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के आवासीय परिसर में घास फूस एवं गाजर घास निकालकर सफाई की गई। वर्षा में घास फूस एवं कचरा के ढेर होने से सांप बिच्छू, गोह एवं अन्य वर्षाती कीड़े-मकोडे़े निकलते हैं। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है और गाजर घास बड़ा एवं फूल आने पर मनुष्य एवं पशु दोनों के लिए हानिकारिक होता है। बच्चे, पुरूष/महिलायें, गाजर घास में गुजरने से चर्मरोग एवं अस्थमा की बीमारी हो जाती है साथ ही इसका फूल झड़ने से हजारों नये पौधे तैयार होने से हजारों  नये पौधे तैयार होने से पेडें/चारागाह में घास को दवा देता है जिससे पशुओं के लिए चारा नहीं उपलब्ध हो पाता है तथा इसके चरने से दूध में भी कड़वापन आ जाता है। इसलिए सभी लोगों को अपने घर एवं खेतों की मेड़ों को साफ रखना चाहिए।
समाचार क्रमांक 211-2145

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति