मंत्री सुश्री महदेले ने 26 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 17 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 26 जरूरतमंदों को एक लाख 17 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम मुडवारी निवासी अनिल धोबी, पन्ना निवासी सम्पत बाई रजक, पुष्पा देवी बर्मन, लल्लू लाल यादव, ग्राम पुरूषोत्तमपुर निवासी भरत बर्मन, ग्राम गहरा निवासी मंगल सिंह, पन्ना निवासी रामप्रसाद ढुमार, रामगोपाल, अर्जुन पाराशर, रामलखन विश्वकर्मा तथा बालकिशन कुशवाहा तथा रामऔतार को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार एनएमडीसी काॅलोनी पन्ना निवासी पार्वती कोरी, ग्राम पुरूषोत्तमपुर के नंदी कुशवाहा, ग्राम पंचायत मनौर के भगवान दास, मोहननिवास पन्ना निवासी गोरेलाल कुशवाहा, हरिजन थाना के पास पन्ना निवासी रामसेवक कुशवाहा जगात चैकी निवासी पवन सेन, ग्राम झरकुआ के भूपेन्द्र सिंह महदेले तथा सदर बाजार अजयगढ निवासी भरत लाल गुप्ता को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम गहदरा निवासी हल्की बहू, देवेन्द्र तिवारी, ग्राम मडैयन निवासी कल्पना गुप्ता, ग्राम हिनौता निवासी महेन्द्र यादव तथा रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी सूरज सिंह बंजारा को 3-3 हजार रूपये एवं गुल्लायची मोहल्ला पन्ना निवासी प्यार मोहम्मद को 2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 210-2144पन्ना 17 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 26 जरूरतमंदों को एक लाख 17 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम मुडवारी निवासी अनिल धोबी, पन्ना निवासी सम्पत बाई रजक, पुष्पा देवी बर्मन, लल्लू लाल यादव, ग्राम पुरूषोत्तमपुर निवासी भरत बर्मन, ग्राम गहरा निवासी मंगल सिंह, पन्ना निवासी रामप्रसाद ढुमार, रामगोपाल, अर्जुन पाराशर, रामलखन विश्वकर्मा तथा बालकिशन कुशवाहा तथा रामऔतार को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार एनएमडीसी काॅलोनी पन्ना निवासी पार्वती कोरी, ग्राम पुरूषोत्तमपुर के नंदी कुशवाहा, ग्राम पंचायत मनौर के भगवान दास, मोहननिवास पन्ना निवासी गोरेलाल कुशवाहा, हरिजन थाना के पास पन्ना निवासी रामसेवक कुशवाहा जगात चैकी निवासी पवन सेन, ग्राम झरकुआ के भूपेन्द्र सिंह महदेले तथा सदर बाजार अजयगढ निवासी भरत लाल गुप्ता को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम गहदरा निवासी हल्की बहू, देवेन्द्र तिवारी, ग्राम मडैयन निवासी कल्पना गुप्ता, ग्राम हिनौता निवासी महेन्द्र यादव तथा रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी सूरज सिंह बंजारा को 3-3 हजार रूपये एवं गुल्लायची मोहल्ला पन्ना निवासी प्यार मोहम्मद को 2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 210-2144
उन्होंने बताया कि ग्राम गहदरा निवासी हल्की बहू, देवेन्द्र तिवारी, ग्राम मडैयन निवासी कल्पना गुप्ता, ग्राम हिनौता निवासी महेन्द्र यादव तथा रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी सूरज सिंह बंजारा को 3-3 हजार रूपये एवं गुल्लायची मोहल्ला पन्ना निवासी प्यार मोहम्मद को 2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 210-2144पन्ना 17 जुलाई 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने अपने स्वैच्छानुदान मद से 26 जरूरतमंदों को एक लाख 17 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर ने बताया है कि ग्राम मुडवारी निवासी अनिल धोबी, पन्ना निवासी सम्पत बाई रजक, पुष्पा देवी बर्मन, लल्लू लाल यादव, ग्राम पुरूषोत्तमपुर निवासी भरत बर्मन, ग्राम गहरा निवासी मंगल सिंह, पन्ना निवासी रामप्रसाद ढुमार, रामगोपाल, अर्जुन पाराशर, रामलखन विश्वकर्मा तथा बालकिशन कुशवाहा तथा रामऔतार को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार एनएमडीसी काॅलोनी पन्ना निवासी पार्वती कोरी, ग्राम पुरूषोत्तमपुर के नंदी कुशवाहा, ग्राम पंचायत मनौर के भगवान दास, मोहननिवास पन्ना निवासी गोरेलाल कुशवाहा, हरिजन थाना के पास पन्ना निवासी रामसेवक कुशवाहा जगात चैकी निवासी पवन सेन, ग्राम झरकुआ के भूपेन्द्र सिंह महदेले तथा सदर बाजार अजयगढ निवासी भरत लाल गुप्ता को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम गहदरा निवासी हल्की बहू, देवेन्द्र तिवारी, ग्राम मडैयन निवासी कल्पना गुप्ता, ग्राम हिनौता निवासी महेन्द्र यादव तथा रानीगंज मोहल्ला पन्ना निवासी सूरज सिंह बंजारा को 3-3 हजार रूपये एवं गुल्लायची मोहल्ला पन्ना निवासी प्यार मोहम्मद को 2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 210-2144
Comments
Post a Comment