स्कूलों की मान्यता के नवीनीकरण के लिए आयुक्त के पास अपील 20 से 26 जुलाई तक होगी

यहां 20 जुलाई से 26 जुलाई तक प्रथम अपील ऑनलाइन की जा सकती है। इसके पूर्व मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में संयुक्त संचालक 20 जुलाई से 23 जुलाई तक निर्णय लेगें।
आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा मान्यता नवीनीकरण प्रकरणों में ऑनलाइन प्रथम अपील का निराकरण 28 जुलाई को करेंगे। आयुक्त द्वारा जिन संस्थाओं की प्रथम अपील निरस्त की जायेगी, वे संस्थायें 30 जुलाई से 3 अगस्त तक मान्यता समिति के पास ऑनलाइन द्वितीय अपील कर सकते हैं। मान्यता समिति द्वारा 6 अगस्त तक नवीनीकरण प्रकरणों में निराकरण किया जायेगा। संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किये जाने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित दिनांक तक संबद्धता की जायेगी। जो संस्थायें शैक्षणिक सत्र 2018-19 की मान्यता हेतु प्रथम या द्वितीय अपील नहीं कर सकी हैं। ऐसी संस्थायें आवेदन मान्यता शुल्क एवं विलम्ब शुल्क बीस हजार रूपये तथा विशेष अर्थदण्ड 50 हजार रूपये जमा करने पर ही आवेदन कर सकती हैं।
समाचार क्रमांक 216-2150
Comments
Post a Comment