
पन्ना 19 जुलाई 18/जिला वनोपज सहकारी यूनियन दक्षिण वन मण्डल पन्ना का संचालक मण्डल का निर्वाचन 18 जुलाई को सम्पन्न हुआ। जिसमें श्री रमेश सिंह राठौर निवासी ग्राम टिकरिया परिक्षेत्र शाहनगर जिला पन्ना को निर्विरोध जिला वनोपज सहकारी यूनियन दक्षिण वन मण्डल पन्ना का अध्यक्ष, श्री गोपी सिंह यादव एवं श्रीमती लक्ष्मी लेहगेरे को उपाध्यक्ष तथा श्री सौखिया आदिवासी को म.प्र. राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ मर्यादित भोपाल (म0प्र0) के लिये प्रदेश प्रतिनिधि व श्री सुकलाल सिंह को जिला सहकारी संघ मर्यादित पन्ना के लिये प्रतिनिधि निर्वाचित संचालक मण्डल सदस्यों के द्वारा चुना गया। श्री रमेश सिंह राठौर को जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण पन्ना का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना, श्री हेमन्त यादव उप वन मण्डलाधिकारी कल्दा, श्री बी.पी. परौहा मुख्य लिपिक एवं अध्यक्ष म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा पन्ना, पूर्व अध्यक्ष श्री रमाकान्त चैधरी, श्री मुकुन्दलाल उपाध्याय जिला वनो. सह. यूनियन द. पन्ना एवं निर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों को हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें एवं बधाई दी गयी।
समाचार क्रमांक 244-2178
Comments
Post a Comment