सिद्धपुर में अरहर फसल की बुवाई पर प्रशिक्षण

पन्ना 19 जुलाई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार एवं श्री डी. पी. सिंह द्वारा विगत दिवस गांव सिद्धपुर वि.खं. अजयगढ़ में

    डाॅ. किरार ने बताया कि बुवाई के समय आधार रूप में यूरिया 17 किग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट 100-125 किग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाश 10-12 किग्रा. प्रति एकड़ या फिर दूसरे उर्वरक के रूप में डी.ए.पी. 25 किग्रा., यूरिया 8 किग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाश 10-13 किग्रा. प्रति एकड़ बुवाई के समय खेत में मिला देना चाहिए। बुवाई के समय अपने खेतों की मेड़ अवश्य बनाना चाहिए। जिससे हमारे खेत की उपजाऊ मिट्टी वर्षात या सिंचाई के पानी के साथ बहकर उर्वरा शक्ति कमजोर न हो जाये अन्यथा फसल का उत्पादन कम हो जायेगा। खरीफ फसलों की बुवाई के 20-25 दिन में निंदाई कार्य अवश्य करना चाहिए। जिससे फसल मंे शाखाऐं अधिक और बढ़वार अच्छी होगी। वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों के खरीफ की अन्य फसलों धान, उड़द एवं तिल पर उनकी समस्याआंे का समाधान किया।
समाचार क्रमांक 238-2172

अरहर की बुवाई पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीज जनित रोगों से बचाने के लिए जैविक फफूंदनाशक दवा ट्राईकोडर्मा विरडी 10 मिली. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित करें। उसके बाद राइजोबियम और पी.एस.बी. कल्चर 10-10 मिली. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित कर शीघ्र बुवाई करें। बुवाई कतारों में कूड एवं नाली विधि (रिज्ड एवं फरो) से करें जिससे अधिक वर्षा में फसल सडे़गी नहीं और जड़ों में ग्रंथियों का विकास अच्छा होता है। और जड़ों में ग्रंथियों को नाईट्रेट के रूप में उपलब्ध कराती है।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति