प्रधानमंत्री आवास से प्रकाश का शादी का सपना हुआ साकार

पन्ना 19 जुलाई 18/आज भी रोटी, कपडा और मकान को जीवन जीने की मूलभूत आवश्यकताएं माना जाता है। लेकिन इनके अलावा जीवन में विवाह का भी अपना महत्व है। जब व्यक्ति अपनी पहली तीन मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने मंे सक्षम हो जाता है तभी उसे विवाह योग्य माना जाता है। समय के साथ ’’मकान’’ की मूलभूत आवश्यकता का स्थान ’’पक्का मकान’’ ने ले लिया है और कई बार पक्का मकान न होना विवाह में बडी बाधा बनता है। ऐसी ही समस्या का सामना पन्ना जिले के श्री प्रकाश शर्मा को करना पड रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले लाभ के कारण 18 जून 2018 को श्री प्रकाश का विवाह खुशी-खुशी सम्पन्न हो गया है।

    श्री प्रकाश शर्मा जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंज के ग्राम जमराय के रहने वाले हैं। इनकी उम्र लगभग 35 वर्ष हो चुकी थी। लेकिन इनके पास रहने का पक्का मकान न होने के कारण प्रकाश का विवाह नही हो पा रहा था। कई विवाह संबंध वापस चले जाते थे। इससे कई बार उन्हें सामाजिक अलोचनाओें का शिकार भी होना पडता था। लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में इनका आवास स्वीकृत हुआ वैसे ही इनका जीवन बदल गया। श्री प्रकाश ने तत्परता के साथ अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया। देखते ही देखते इन्हें विवाह के कई रिश्ते आने लगे और अन्ततः 18 जून 2018 को इनका विवाह सम्पन्न हुआ। एक ओर जहां पक्का आवास मिलने से उनके रहन सहन में बदलाव आया है, बारिश में भी परेशानी नही उठानी पडती, वहीं दूसरी ओर उन्हें वैवाहिक जीवन में बंधने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्री प्रकाश कहते हैं कि विवाह न होने के कारण मुझे जो सामाजिक खिन्नता झेलनी पडती थी वह भी आवास निर्माण होने तथा विवाह होने के कारण खत्म हो गयी है। आज मैं अपने नये पक्के आवास में अपने परिवार के साथ सकुशल निवास करने लगा हॅू। इसके लिए श्री प्रकाश भारत के माननीय प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री जी एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
समाचार क्रमांक 252-2186


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति