फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित

पन्ना 19 जुलाई 18/थाना अमानगंज जिला पन्ना के अपराध में फरार आरोपीगण 1. हरिश्चन्द्र पिता देवेन्द्र सिंह, 2. बृजेन्द्र पिता प्रताप सिंह ठाकुर, 3. हक्कू पिता झम्मा ढीमर तीनों निवासी ग्राम गडोखर थाना अमानगंज जिला पन्ना घटना दिनांक से फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।

    प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने फरार आरोपीगण 1. हरिश्चन्द्र पिता देवेन्द्र सिंह, 2. बृजेन्द्र पिता प्रताप सिंह ठाकुर, 3. हक्कू पिता झम्मा ढीमर तीनों निवासी ग्राम गडोखर थाना अमानगंज को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5-5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
समाचार क्रमांक 247-2181

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति