आज निकाली जाएगी भगवान श्री जगदीश स्वामी जी की रथ यात्रा ; रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018
पन्ना 13 जुलाई 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बड़ा दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलकर जनकपुर पहुंचेगी जहां पर शाम 7.30 बजे टीका होगा तथा पूजन आरती एवं स्वागत तथा धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि भगवान जनकपुर मंदिर में 17 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवेश करेंगे। जहां पर परम्परागत तरीके से विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जनकपुर मंदिर में 18 जुलाई को कथा पूजन, हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। 19 जुलाई को पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से लक्ष्मी जी की सवारी शाम को निकलेगी और जनकपुर पहुंचेगी तथा जनकपुर से वापस होगी। 20 जुलाई को जनकपुर से रथयात्रा की वापसी शुरू होगी तथा चैपरा में रूकेगी। 21 जुलाई को रथयात्रा वापसी चैपरा से लखूरन तक होगी। 22 जुलाई को रथयात्रा वापसी लखूरन से जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला तक के लिए हो जाएगी। मंदिर के बाहर लक्ष्मी जू का संवाद एवं मंदिर के बाहर रात्रि विश्राम होगा। 23 जुलाई को सुबह 8 बजे भगवान जगदीश स्वामी जू मंदिर में प्रवेश करेंगे एवं सात मूर्ति के दर्शन इस दिन होंगे और रथ यात्रा कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।
समाचार क्रमांक 157-2091
उन्होंने बताया कि भगवान जनकपुर मंदिर में 17 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवेश करेंगे। जहां पर परम्परागत तरीके से विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जनकपुर मंदिर में 18 जुलाई को कथा पूजन, हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। 19 जुलाई को पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से लक्ष्मी जी की सवारी शाम को निकलेगी और जनकपुर पहुंचेगी तथा जनकपुर से वापस होगी। 20 जुलाई को जनकपुर से रथयात्रा की वापसी शुरू होगी तथा चैपरा में रूकेगी। 21 जुलाई को रथयात्रा वापसी चैपरा से लखूरन तक होगी। 22 जुलाई को रथयात्रा वापसी लखूरन से जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला तक के लिए हो जाएगी। मंदिर के बाहर लक्ष्मी जू का संवाद एवं मंदिर के बाहर रात्रि विश्राम होगा। 23 जुलाई को सुबह 8 बजे भगवान जगदीश स्वामी जू मंदिर में प्रवेश करेंगे एवं सात मूर्ति के दर्शन इस दिन होंगे और रथ यात्रा कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।
समाचार क्रमांक 157-2091
Comments
Post a Comment