विश्व जनसंख्या दिवस पर ग्राम मनकी में निकाली गयी रैली
पन्ना 13 जुलाई 18/जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि ग्राम मनकी में नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा स्वच्छ भारत इटंरषिप कार्यक्रम जो 1 मई से 31 जुलाई तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमें माध्यमिक षाला गा्रम मनकी में विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वच्छता के संबंध में रैली निकालकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। नारा लगाकर हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है इस प्रकार के नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बताया गया कि हर घर में शौचालय होना यह हम सबकी पहली प्राधमिकता है। कार्यक्रम सतानंद पाठक एंव श्री जगदीष पटेल सहायक प्राध्यापक एंव सरपंच नत्थू साहू सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
समाचार क्रमांक 162-2096
समाचार क्रमांक 162-2096
Comments
Post a Comment