शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला आयोजित
पन्ना 13 जुलाई 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त शा.उमावि./हाईस्कूल, समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र, समस्त एमआईएस काॅर्डिनेटर जनपद शिक्षा केन्द्र की सहभागिता रही।
उन्होंने बताया कि बैठक में मोबाइल गवर्नेन्स प्लेटमार्फ ’’एम शिक्षा मित्र’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य आर.पी. भटनागर ने भी ’’एम शिक्षा मित्र’’ की उपयोगिता और अनिवार्यता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इन्स्पायर अवार्ड योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को नवीन समाधान कारक आईडिया के साथ इस योजना में पंजीयन कराए इस आशय की विस्तृत जानकारी संतोष शर्मा प्राचार्य नोडल अधिकारी (इन्स्पायर अवार्ड योजना) ने दी। मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 की जानकारी देते हुए यह भी पुनः स्मरण कराया गया कि कक्षा 9 से 12वीं तक के 3-3 विद्यार्थियों का एक समूह 20 जुलाई 2018 तक अनिवार्यतः निर्धारित प्रपत्र पर पंजीकृत कराएं। क्विज की तिथि 31 जुलाई 2018 है। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय/हायर सेकेण्डरी/ हाईस्कूल/केन्द्रीय विद्यालय/महर्षि स्कूल एवं डीएवी की टीमें सम्मिलित होगी।
उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में लगने वाले विद्यालयों की जानकारी, अधोसंरचना, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल तथा शौचालय आदि के बारे में भी दिशानिर्देश दिए गए। मैपिंग एवं प्रोफाइल अपडेशन, सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण एवं वृक्षारोपण कार्ययोजना 2018 पर भी आवश्यक चर्चा की गयी। इसके अलावा आर.पी. प्रजापति से.नि. प्राचार्य द्वारा विज्ञान बाल कांग्रेस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में डीईओ, डीपीसी, योजना अधिकारी, प्रभारी सहायक संचालक, आरएमएसए की एडीपीसी एवं जिला प्रोग्रामर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
समाचार क्रमांक 165-2099
उन्होंने बताया कि बैठक में मोबाइल गवर्नेन्स प्लेटमार्फ ’’एम शिक्षा मित्र’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य आर.पी. भटनागर ने भी ’’एम शिक्षा मित्र’’ की उपयोगिता और अनिवार्यता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इन्स्पायर अवार्ड योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को नवीन समाधान कारक आईडिया के साथ इस योजना में पंजीयन कराए इस आशय की विस्तृत जानकारी संतोष शर्मा प्राचार्य नोडल अधिकारी (इन्स्पायर अवार्ड योजना) ने दी। मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 की जानकारी देते हुए यह भी पुनः स्मरण कराया गया कि कक्षा 9 से 12वीं तक के 3-3 विद्यार्थियों का एक समूह 20 जुलाई 2018 तक अनिवार्यतः निर्धारित प्रपत्र पर पंजीकृत कराएं। क्विज की तिथि 31 जुलाई 2018 है। इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय/हायर सेकेण्डरी/ हाईस्कूल/केन्द्रीय विद्यालय/महर्षि स्कूल एवं डीएवी की टीमें सम्मिलित होगी।
उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में लगने वाले विद्यालयों की जानकारी, अधोसंरचना, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल तथा शौचालय आदि के बारे में भी दिशानिर्देश दिए गए। मैपिंग एवं प्रोफाइल अपडेशन, सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण एवं वृक्षारोपण कार्ययोजना 2018 पर भी आवश्यक चर्चा की गयी। इसके अलावा आर.पी. प्रजापति से.नि. प्राचार्य द्वारा विज्ञान बाल कांग्रेस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में डीईओ, डीपीसी, योजना अधिकारी, प्रभारी सहायक संचालक, आरएमएसए की एडीपीसी एवं जिला प्रोग्रामर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
समाचार क्रमांक 165-2099
Comments
Post a Comment