पन्ना में स्टीविया की अनुबंध खेती शुरू

इस
सम्बंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट
ने बताया कि 11 जून 2018 को पन्ना उद्यानिकी एव खाद्य प्रसंस्करण विभाग
द्वारा अजयगढ़ वि.खं. के सरपंच रामधाम सिंह लोधी द्वारा 40 हजार रूपये नगद
स्टीविया के टीषूकल्चर जड़ हेतु नगद जमा कर अनुबंध किया। निसर्ग एग्रोटेक की
डायरेक्टर कु. निधी चतुर्वेदी एवं म.प्र. शासन के प्रतिनिधि सहायक संचालक
उद्यान एवं कृषक रामधाम लोधी ने अनुबंध हेतु स्टाम पेपर पर हस्ताक्षर किये
म.प्र. शासन द्वारा स्टीविया की खेती में 30 प्रतिषत अनुदान की राषि
24000/- रूपये दी जावेगी। एक एकड़ में 1.40 लाख का प्रति एकड़ का लाभ किसान
को लाभ प्राप्त होगा। स्टीविया की खेती को पशु नही खाते और न ही किसी
प्रकार के कीड़े लगते है। फसल का उत्पादन जैविक विधि अनुसार खेती करनी होगी।
लगभग 50 किसानों द्वारा अनुबंध करने के लिये तैयार है। इस दौरान अनुबंध
करने वाले कृषक श्री योगेन्द्र सिंह राजपूत, श्री निरंजन कुषवाहा, श्री
हेषराज पाटकर, श्री हीरालाल कुषवाहा, श्री अंकुर त्रिवेदी, श्रीमति माया
सिंह ठाकुर, श्री अवध बिहारी मिश्रा, श्रीमति सरस्वती शुक्ला श्री रामधाम
सिंह लोधी एवं श्री रामगणेष मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 149-1707
Comments
Post a Comment