समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित वनाधिकार पत्रों के दावा-आपत्तियों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं-कलेक्टर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रबंधन हेतु पूर्व तैयारी करें सुनिश्चित-कलेक्टर

पन्ना 11 जून 18/वनाधिकार पत्रों के सामुदायिक दावे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इनसे सामुदायिक हित जुडे रहते हैं। सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगामी 2 दिनों के अन्दर इन दावा आपत्तियों के निराकरण की प्रगति से अवगत कराएं। साथ ही व्यक्तिगत दावों का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उस दौरान दिए जब वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर द्वारा लंबित सीएम हेल्पलाईन के निराकरण, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के हितलाभ वितरण की तैयारी, बाढ़ पूर्व तैयारी, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति आदि की भी विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी। 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों ग्राम गुखौर में भ्रमण के दौरान विद्युत संबंधी समस्या प्रकाश में आयी थी। कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल इसका शीघ्र निराकरण कराएं। आगामी दिवसों में चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर विक्रय करने वाले कृषकों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना है। उप संचालक कृषि शत प्रतिशत खातों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। इसी तरह 13 जून को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया जाना है। शासन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे एवं नगरीय निकायों में शाम 5 बजे से आयोजित किए जाए। पवई एवं अजयगढ़ क्षेत्र में जनपद तथा नगरीय निकाय संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11 बजे से करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी एवं जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरूण पटैरिया सभी कार्यक्रमों का आयोजन समारोहपूर्वक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

बैठक में बाढ़ आपदा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समुचित प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी अभी से हो जानी चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारी संबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर, पिछले वर्षो के आंकड़ों का विश्लेषण कर उपलब्ध एवं आवश्यक साधनों-संसाधनों का मुआयना कर लें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी नाले-नालियों की सफाई एवं जल बहाव का कार्य 20 जून तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लेंवे। उन्होंने नवागत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एल. केरकेट्टा को जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन की अपेक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विभाग के आधीन चल रहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा करने का दायित्व आपका है। इसके लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर पूर्ण नियंत्रण रखें। नियमित फील्ड भ्रमण करें तथा पूर्ण हुए कार्यो का पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को 13 जून को आयोजित कार्यक्रम में एवं विकास यात्रा के दौरान भू अधिकार पत्रों का वितरण कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे। 
समाचार क्रमांक 137-1695

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति