
पन्ना 11 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर एवं नायब तहसीलदार
बिसानी द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 16 मई 2018 को श्यामगिरी से कल्दा
पहुंच मार्ग पर पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 व्यक्तियों की घटना
स्थल पर मृत्यु तथा 2 व्यक्तियों की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गयी थी तथा
36 व्यक्ति घायल हो गए थे। जिनमें से 13 व्यक्ति गंभीर रूप से एवं 23
व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गये थे।
अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व शाहनगर एवं नायब तहसीलदार बिसानी द्वारा सडक दुर्घटना
ज्ञात वाहन (पिकअप वाहन क्र. एमपी0 21 जी-2088) में 04 मृतक व्यक्ति
प्रत्येक को 15 हजार रूपये एवं 13 व्यक्ति घायल प्रत्येक 7500 रूपये आर्थिक
सहायता राशि प्रस्तावित की गयी है।
अनुविभागीय
अधिकारी राजस्व शाहनगर एवं नायब तहसीलदार बिसानी के प्रतिवेदन से सहमत
होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने 04 मृतक के निकटतम वैध वारिस
प्रत्येक को 15 हजार रूपये तथा गंभीर रूप से 13 व्यक्ति प्रत्येक को 7500
रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से
आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 138-1696
Comments
Post a Comment