असंगठित श्रमिक 13 जून को होंगे लाभान्वित
पन्ना 11 जून 18/आगामी 13 जून को प्रदेश के सभी जिलों में पंजीकृत
असंगठित श्रमिकों हितलाभ का वितरण किये जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये
जायेंगे। कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को एक अप्रैल 2018 से पात्रतानुसार
प्रसूति सहायता, अनुग्रह योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना इत्यादि का लाभ
दिया जाना असंगठित श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके एवं कोई भी पात्र
व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 5
सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें एक महिला एवं एक सदस्य
एससी/एसटी का अनिवार्य रूप से रखा जायेगा।
असंगठित
श्रमिकों को पात्रतानुसार हितलाभ का वितरण करने के लिए 13 जून को प्रातः
11 बजे से जनपद स्तर पर एवं सांय 5 बजे से नगरीय मुख्यालय पर कार्यक्रम
आयोजित किया जाएगा। पवई एवं अजयगढ़ में जनपद एवं नगरीय निकायों का कार्यक्रम
संयुक्त रूप से प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में
पट्टे वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, तथा उज्ज्वला योजना
के हितग्राहियों को भी हितलाभ का वितरण किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 143-1701
Comments
Post a Comment