बाढ़ आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी एवं कार्ययोजना के संबंध में व्हीसी आज

पन्ना 11 जून 18/प्रदेश में आगामी मानसून के दृष्टिगत बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए पूर्व तैयारी तथा कार्ययोजना के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। यह वीडियो कान्फ्रेन्स महानिर्देशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में 12 जून 2018 को शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड श्री के.के. नारौलिया ने सभी जिला प्रमुखों से निर्धारित समय एवं तिथि पर जिला एनआईसी कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।                       समाचार क्रमांक 152-1710
प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से वसूल की जाएगी व्यय राशि 
अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भी प्रेषित
पन्ना 11 जून 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार माध्यमिक शालाओं में हिन्दी एवं गणित पढाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण 11 जून से 15 जून 2018 तक डाईट पन्ना में संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षण आदेश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आॅनलाईन जनरेट किए जा रहे हैं। साथ ही उपस्थिति में आॅनलाईन दर्ज की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना ने बताया कि प्रशिक्षण में आदेशित सभी शिक्षकांे की प्रशिक्षण में उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों से प्रशिक्षण की व्यय राशि वसूल की जाएगी। साथ ही अब तक अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित कर दिए गए हैं।       समाचार क्रमांक 153-1711
डोर-टू-डोर सर्वे के संबंध में बैठक आयोजित
पन्ना 11 जून 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बीएलओ के डोर-टू-डोर सर्वे के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तर से नियुक्त निरीक्षणकर्ता अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बीएलओ के कार्य का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला स्वीप नोडल अधिकारी डाॅ. एच.एस. शर्मा द्वारा भी डोर-टू-डोर सर्वे एवं आयोग के निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की।                समाचार क्रमांक 154-1712

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति