पटवारी भर्ती परीक्षा-काउंसलिंग 23 जून को अभ्यर्थी काॅल लेटर प्राप्त न होने पर भी काउंसलिंग में उपस्थित रहे
पन्ना 11 जून 18/डिप्टी कलेक्टर ने बताया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा
2017 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग की
कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर रिट पिटीशन 7933/2018 के
परिपेक्ष्य में 26 मई 2018 को स्थगित की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय में
पारित आदेशानुसार काउंसलिंग में लगी रोक (स्थगन) को हटा लिए जाने से आयुक्त
भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं
काउंसलिंग की तिथि 23 जून 2018 को निर्धारित की गयी है।
उन्होंने
जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं
एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 23 जून 2018 को सुबह 9 बजे जिला
चिकित्सालय पन्ना के पास शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं
उपस्थित हो, ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य
प्रारंभ किया जा सके। यदि डाक विलम्ब/पता अपूर्ण होने/दिए गए पते पर न
मिलने के कारण काॅल लेटर प्राप्त नही हो पाता है तो अभ्यर्थी काॅल लेटर की
प्रतीक्षा न करें, निर्धारित दिनांक एवं स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित
रहें।
उन्होंने
बताया कि अभ्यर्थियों को स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय
से जारी डिग्री। आयु संबंधी प्रमाण पत्र- जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं
बोर्ड की मार्कशीट। मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तजनों
हेतु निःशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक हेतु प्रमाण पत्र,
निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र (शपथ पत्र का
प्रारूप सी.एल.आर. वेबसाइट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।) तथा
आधार कार्ड साथ में लाना है।
समाचार क्रमांक 144-1702
Comments
Post a Comment