वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा 20 जून को आवेदन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 11 जून 18/जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास पन्ना ने बताया है कि वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट छात्रावासों में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्कृष्ट छात्रावासों के नियमानुसार आवेदकों को विगत परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। आवेदन फार्म में अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड संलग्न करना होगा। परीक्षा में 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रश्न पत्र पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची के आधार पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट छात्रावासों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को 12 जून 2018 तक आवेदन फार्म जमा करना अनिवार्य है एवं 20 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा जिला उत्कृष्ट कन्या छात्रावास आगरा मोहल्ला पन्ना में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को निवास स्थान से संबंधित जिला/ विकासखण्ड में प्रवेश हेतु आवेदन संबंधित अधीक्षक के पास जमा करने होंगे तथा निवास स्थान से संबंधित विकासखण्ड में ही रिक्त सीट के मान से प्रवेश दिया जाएगा। 
समाचार क्रमांक 141-1699

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति