
पन्ना 26 मई 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि कार्यक्रम अनुसार वर्तमान में बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। आयोग द्वारा नामावली की समीक्षा में पाया गया है कि मतदाताओं के मकानों में यदि गृह संख्या दर्ज नही है तो बीएलओ द्वारा रिक्त गृह संख्या दर्शाई जाती है अथवा एक ही संख्या को भी परिवारों के सामने दर्ज किया जाता है जिससे कि नामावली में अनेकों मतदाताओं के सामने गृह संख्या शून्य प्रदर्शित होती हैं एवं यह भ्रांति फैलती है कि एक ही गृह में अनेक फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। आयोग द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देशों के प्रावधानों के अनुसार ऐसे प्रकरणों में वैकल्पिक ;छवजपवदंसद्ध गृह संख्या दर्ज की जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बिना गृह संख्या वाले मकानों की सूची एसएलए भोपाल से प्राप्त हुई है उसके अनुसार विधानसभा क्षेत्र 58-पवई में 525, विधानसभा क्षेत्र 59-गुनौर में 156 एवं विधानसभा क्षेत्र 60-पन्ना में 472 मतदाताओं की गृह संख्या निर्वाचक नामावली में शून्य दर्ज है। उन्होंने ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचक नामावली के अन्तर्गत मतदाताओं के गृह संख्या बीएलओ के माध्यम से आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 296-1494
Comments
Post a Comment