ईआरएमएस के संबंध में डाटा एन्ट्री आपरेटर्स का प्रशिक्षण 30 को
पन्ना 26 मई 18/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतों के प्राप्त होने वाले दावा-आपत्ति आवेदनों को ईआरएमएस में दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह दावा-आपत्ति आवेदन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में ही दर्ज किए जाने हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा डाटा एन्ट्री आपरेटर्स की ड्यूटी लगाई गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने बताया कि इन डाटा इन्ट्री आपरेटर्स को ईआरएमएस में आवेदन दर्ज करने संबंधी गहन प्रशिक्षण 30 मई 2018 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिया जाएगा। उन्होंने सभी तहसीलों मंे पदस्थ समस्त सहायक मैनेजर ई-गवर्नेन्स एवं जनपद तथा नगरीय निकाय कार्यालय में ईआरएमएस में एन्ट्री कराने के लिए लगाए गए डाटा एन्ट्री आपरेटर्स को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 302-1500
समाचार क्रमांक 302-1500
Comments
Post a Comment