
पन्ना 26 मई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शासकीय डाईट पन्ना में पदस्थ लेखापाल कमल श्रीवास्तव द्वारा चैकीदार के पद पर राजेश श्रीवास्तव को 89 दिन के लिए रखे जाने का आदेश नियम विरूद्ध पाये जाने पर उनकी एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने का पत्र संयुक्त संचालक लोक शिक्षा सागर को लिखा गया है।
समाचार क्रमांक 300-1498
Comments
Post a Comment