
पन्ना 04 मई 18/शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 5 मई 2018 को आजीविका दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री डी.के. पाण्डेय ने बताया कि शासन की मंशानुसार पन्ना जिले के समस्त विकासखण्डों में भी आजीविका एवं कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के विकासखण्ड पन्ना का स्थानीय कार्यक्रम छत्रसाल पार्क में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। श्री पाण्डेय ने समस्त सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाज सेवी बन्धुओं, पत्रकारों, अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आमजन से कार्यक्रम में उपस्थिति के साथ सहयोग की अपील की है।
समाचार क्रमांक 37-1235
Comments
Post a Comment