बीएलओ का प्रशिक्षण 5, 7 एवं 8 मई को प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

पन्ना 04 मई 18/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा विधान सभा एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में सम्पन्न किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में विधानसभा स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गयी है।
   
    उन्होंने बताया कि 5 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मंगल भवन धाम मोहल्ला पन्ना में मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं डाॅ. एस.एस. राठौर प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना प्रशिक्षण देंगे। इसी प्रकार 7 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बी.आर.सी. भवन पवई में डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं श्री विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना प्रशिक्षण देंगे। बी.आर.सी. भवन गुनौर में 8 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक एवं श्री विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण में विधानसभा के समस्त बीएलओ उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बीएलओ को सूचना संबंधित तहसीलदार द्वारा दी जाएगी तथा विधानसभा के समस्त तहसीलदार भी इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 41-1239

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति