वैज्ञानिकों ने दी षिमला एवं देषी मिर्च में कीट रोग प्रबंधन की सलाह


पन्ना 04 मई 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ0 आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस गांव गुखौर, बड़वारा रानीपुर में सब्जी उत्पादक कृषकों के खेतों पर भ्रमण के दौरान षिमला एवं देषी मिर्च में कीट एवं रोग से फसल प्रभावित देखी गई। वैज्ञानिकों ने कृषक रामाकान्त कुषवाह, रामभगत कुषवाह, रामसखा कुषवाह एवं जीतू कुषवाह के साथ षिमला एवं देषी मिर्च में तनाछेदक फल भेदक थ्रिप्स कीट से फसल ग्रसित देखी गई और फल भेदक एवं तनाछेदक कीट पहले पत्तियों को खाकर छिदरा कर देता है। उसके बाद फल में छेद करके अन्दर घुसकर फल खराब कर देता है। इसके नियंत्रण हेतु ट्रायजोफौस 1.5 मिली. या नोवालुषेन 10 प्रतिषत ई.सी. 1.5 मि.ली. या इमामेक्टीन बेन्जोईट 0.4 से 0.6 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। मिर्च में थ्रिप्स कीट के बच्चे तथा प्रौढ़ दोनों ही पौधों की सभी अवस्थाओं पर आक्रमण करते हैं। कीट के बच्चे तथा प्रौढ़ अपने मुखांग द्वारा पत्तियों की त्वचा को खुरच-खुरच कर रस चूसते है। जिससे पत्तियों पर असंख्य छोटे आकार के सफेद धब्बे बन जाते हैं अधिक प्रकोप होने से पत्तियां सुकड़ जाती हैं और पौधों की वृद्धि रूक जाती है। यह कीट मिर्च के चुरड़ा-मुरड़ा (पर्ण कंुचन) रोग के प्रसारण में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इसके नियंत्रण हेतु फल तुड़ाई के बाद डायमिथोएट 30 ई.सी., 260 मिली. या आॅक्सीडेमेटाॅन मिथाईल 25 प्रतिषत ई.सी. 300-400 मिली. प्रति एकड़ 200 लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करंे। षिमला एवं देषी मिर्च में पर्ण कुंचन (चुरड़-मुरड़ा रोग) रोग से पौधों की पत्तियां मुड़ जाती हैं और आकार छोटा एवं पौधा बौना रह जाता है। रोगी पौधों में फलों का बनना रूक जाता है। यदि फल बनते भी हैं तो फल विकृत तथा छोटे रह जाते हैं। इस रोग का नियंत्रण थ्रिप्स कीट के लिऐ बताये अनुसार ही दवा का छिड़काव करें। दूसरा रोग श्यामव्रण एवं फल सड़न रोग से पत्तियों व फलों को हानि होती है। पत्तियों पर छोटे-छोटे काले धब्बे बन जाते हैं तथा पत्तियां झड़ने लगती हैं। इसके नियंत्रण हेतु मेंकोजेब 75 प्रतिषत डब्लू.पी. 500 ग्राम या कार्बेण्डाजिम 12 प्रतिषत ़ में कोजेब 63 प्रतिषत डब्लू पी 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
समाचार क्रमांक 40-1238

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति