जाट रेजिंमेट सेंटर बरेली में 28 मई एवं 01 जून को आर्मी रैली का आयोजन

आर्मी रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ैवस ळक् और ैवसकपमत क्लर्क की भर्ती होनी है। यह भर्ती जाट रेजींमेट सेंटर बरेली में होना है।
कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने कहा है कि जो बच्चे व्यक्तिगत रूप से स्पोर्टस कोटा में जाने के इच्छुक हैं जैसे बास्केटबाल, वाॅलीबाल, कुश्ती, कबड्डी, दौड, हेण्डबाल, बाॅक्सिंग एवं तैराकी आदि वे 31 मई 2018 को जाट रेजींमेट सेंटर बरेली में उपस्थित रहें। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यालय का फोन नम्बर 07682-245460 है।
समाचार क्रमांक 44-1242
Comments
Post a Comment