नवनियुक्त परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

पन्ना 04 मई 18/मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा पन्ना जिले में 7 नवनियुक्त नायब तहसीलदारों की पदस्थापना की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा इन नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को जिले की विभिन्न तहसीलों में पदस्थ किया गया है। शासन के निर्देशों के पालन में कलेक्टर द्वारा इन नवनियुक्त परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदारों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार सुश्री दिव्या जैन नायब तहसीलदार तहसील पन्ना एवं सुश्री आस्था चड़ार नायब तहसीलदार तहसील देवेन्द्रनगर के जिला स्तरीय प्रशिक्षण की अवधि एक मई 2018 से 27 फरवरी 2019 तक रहेगी। श्री उमेश तिवारी नायब तहसीलदार पवई, श्री आकाश नीरज नायब तहसीलदार शाहनगर एवं श्री धीरज कुमार गौतम नायब तहसीलदार अजयगढ़ एक मई 2018 से 6 मई 2019 तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जबकि श्री संदीप गौड नायब तहसीलदार शाहनगर एवं श्री अतुल कुमार सोनी नायब तहसीलदार अजयगढ़ 18 जून 2018 से 13 अप्रैल 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

    इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण अवधि में यह सभी नायब तहसीलदार विभिन्न विभागों/कार्यालयों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसके अन्तर्गत तहसील कार्यालय में 8 सप्ताह, अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में 4 सप्ताह, जिला कोषालय में 3 सप्ताह एवं जिला पंचायत में 2 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी कार्यालय प्रशिक्षण की अवधि एक सप्ताह, विकासखण्ड की एक सप्ताह, न्यायिक प्रशिक्षण की 2 सप्ताह, पुलिस होमगार्ड की 2 सप्ताह, जिला कार्यालय की 8 सप्ताह, स्थानीय निकाय की 3 सप्ताह, विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण की अवधि 8 सप्ताह एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रशिक्षण की अवधि एक सप्ताह निर्धारित की गयी है।
समाचार क्रमांक 35-1233

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति