हीरा खुदाई करते हुये आरोपी साईकिल छोड़कर भागे

उप वनमंडलाधिकारी विश्रामगंज को मुखबिर से सूचना मिली की बीट टगरा में कुछ संदिग्ध व्यक्ति साईकिल लेकर गये हुये है। उप वनमंडलाधिकारी द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल हमराह परिक्षेत्र सहायक रामसजीवन रैकवार, वनरक्षक राजेन्द्र यादव, विनोद मौर्य, रामअवतार चैधरी, आलोक उपाध्याय, अमान सिंह वाहन चालक रामप्रसाद, जीतेन्द्र सिंह की टीम बनाकर बीट टगरा की सर्चिंग के लिये भेजा। सर्चिंग के दौरान तीन व्यक्ति साईकिल रखकर बीट टगरा के कक्ष क्रमांक पी-301 में हीरा हेतु मिटटी की खुदाई का कार्य कर रहे थे। उन्ही मंे से एक व्यक्ति पेड में चढ़कर निगरानी का कार्य कर रहा था। वन अमले को आता देख पेड़ पर चढ़ा आदमी खुदाई करने वालों को वन विभाग की टीम के आने की सूचना दे दिया। तब खुदाई करने वाले मौके पर फावड़ा, तसला और तीनों साईकिलें छोड़कर भागे। भागने वालों में से एक की पहचान लच्छी कुषवाहा बाईपास पन्ना के रूप मंे की गई है। जिसके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण की जाॅच में भागे हुये आरोपियों की तलाश की जा रही है।
समाचार क्रमांक 39-1237
Comments
Post a Comment