हीरा खुदाई करते हुये आरोपी साईकिल छोड़कर भागे

पन्ना 04 मई 18/उत्तर वन मंडल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की बीट टगरा मे हीरा हेतु खुदाई करते हुये आरोपी साईकिल छोड़कर भागे। उत्तर वन मंडल पन्ना के वनमंडलाधिकारी नरेष सिंह यादव, उप वनमंडलाधिकारी विश्रामगंज नरेन्द्र सिंह, उप वनमंडलाधिकारी पन्ना साहिल गर्ग द्वारा वन मंडल उत्तर पन्ना में हो रहे वन अपराधों की समीक्षा की गई। जिसमें वन परिक्षेत्र विश्रामगंज मंे हर तरह के वन अपराध होना पाया गया और वन मंडल के सभी परिक्षेत्रों मे से वन परिक्षेत्र विश्रामगंज में वन अपराध का ग्राफ ज्यादा पाया गया। वन अपराध की अधिकता को देखते हुये वन मंडलाधिकारी नरेष सिंह द्वारा तीन वाहनों मे अलग-अलग स्टाफ की टीम बनाकर संवेदनषील तीन प्वाइंटों पर तैनात किया गया है। कहीं भी वन अपराध की सूचना पर तुरंत कार्यवाही के लिये तीनों प्वाईंटों के मोबाईल वाहन एक साथ पहुॅचकर वन अपराध होना असफल कर देते हैं और यदि वन अपराध हो चुका है तो वन अपराध प्रकरण तैयार किया जाता है।

     उप वनमंडलाधिकारी विश्रामगंज को मुखबिर से सूचना मिली की बीट टगरा में कुछ संदिग्ध व्यक्ति साईकिल लेकर गये हुये है। उप वनमंडलाधिकारी द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह बघेल हमराह परिक्षेत्र सहायक रामसजीवन रैकवार, वनरक्षक राजेन्द्र यादव, विनोद मौर्य, रामअवतार चैधरी, आलोक उपाध्याय, अमान सिंह वाहन चालक रामप्रसाद, जीतेन्द्र सिंह की टीम बनाकर बीट टगरा की सर्चिंग के लिये भेजा। सर्चिंग के दौरान तीन व्यक्ति साईकिल रखकर बीट टगरा के कक्ष क्रमांक पी-301 में हीरा हेतु मिटटी की खुदाई का कार्य कर रहे थे। उन्ही मंे से एक व्यक्ति पेड में चढ़कर निगरानी का कार्य कर रहा था। वन अमले को आता देख पेड़ पर चढ़ा आदमी खुदाई करने वालों को वन विभाग की टीम के आने की सूचना दे दिया। तब खुदाई करने वाले मौके पर फावड़ा, तसला और तीनों साईकिलें छोड़कर भागे। भागने वालों में से एक की पहचान लच्छी कुषवाहा बाईपास पन्ना के रूप मंे की गई है। जिसके विरूद्ध वन अपराध प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण की जाॅच में भागे हुये आरोपियों की तलाश की जा रही है।
समाचार क्रमांक 39-1237

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति