’’आजीविका दिवस’’ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहेंगी मंत्री सुश्री महदेले
पन्ना 04 मई 18/ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अन्तर्गत 5 मई 2018 को ’’आजीविका दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन छत्रसाल पार्क पन्ना में प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र सिंह यादव उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण, श्री सतानन्द गौतम जिला योजना समिति के सदस्य एवं श्रीमती शोभा सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पन्ना उपस्थित रहेंगी। जिला परियोजना प्रबंधक म0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन डी.के. पाण्डेय ने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनों से छत्रसाल पार्क पन्ना में 5 मई 2018 को प्रातः 11 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 46-1244
समाचार क्रमांक 46-1244
Comments
Post a Comment