पेन इंडिया वाई फाई के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 21 मार्च 18/सचिव भारत सरकार संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग द्वारा भारत सरकार की डिजिटल इंडिया के लिए जिले में ग्राम पंचायतों को भारत नेट आॅप्टिक फाईबर कनेक्टिबिटी एवं बीबीएनएल द्वारा पेन इंडिया वाई फाई के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल आफिसर नियुक्त करने की अपेक्षा की गयी है।

कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पन्ना जिले में भारत नेट आॅप्टिक फाईबर कनेक्टिबिटी एवं बीबीएनएल द्वारा पेन इंडिया वाई फाई के सफल क्रियान्वयन हेतु मृदुल कुमार श्रीवास्तव सीनियर डाटा मैनेजर मनरेगा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री श्रीवास्तव का मोबाईल नम्बर 9685660100 एवं ई-मेल आईडी उतपकनसण्तपदावव/हउंपसण्बवउ है।
समाचार क्रमांक 202-788

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित